![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhF-YCc_AQ-CdRCRlPz6tAsFBXLCBMHphDg9ygT14ZB9c61_d0u5HlQgflDpuEJI6dmouK3imBIrWJ_ChKZh5bIITnd6bRV-h1N7IuahkiWXfxtdY_D5VkCVOYM9uneShyphenhyphen7Eu8ymhwZBjzM/s200/mukesh+1.jpg)
महान गायक मुकेश के बारे में हम आवाज़ पर पहले भी कई बार बात कर चुके हैं. संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर जी का संस्मरण हमने प्रस्तुत किया था, साथ ही मशहूर संगीत विशेषज्ञ संजय पटेल जी ने उन पर एक विशेष प्रस्तुति दी थी, तो तपन शर्मा जी ने आप सब के लिए लेकर आ चुके हैं उनका जीवन परिचय और संगीत सफर की तमाम जानकारियाँ. हमारे कुछ श्रोताओं ने हमसे फरमाईश की, कि हम उन्हें मुकेश जी के गाये कुछ गैर फिल्मी गीतों और ग़ज़लों से भी रूबरू करवायें. तो आज हम अपने श्रोताओं के लिए लेकर आए हैं, मुकेश की गैर फिल्मी ग़ज़लों का एक नायाब गुलदस्ता...
सुनिए और आनंद लीजिये -
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
3 श्रोताओं का कहना है :
मुकेश के गायन के इस पक्ष पर प्रकाश डालने के लिए धन्यवाद!
मुझे बहुत पसंद आया यह गीत।
बहुत सुंदर गीत ...कुछ शेर फ़कत उन को सुनाने के लिये....्कुछ दर्द कलेजे पै.... मजा आ गया, धन्यवाद इन सुंदर ओर भुले बिसरे गीत सुनाने के लिये
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)