उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी 'नेकी'
'सुनो कहानी' इस स्तम्भ के अंतर्गत हम आपको सुनवा रहे हैं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानियाँ। पिछले सप्ताह आपने शन्नो अग्रवाल की आवाज़ में प्रेमचंद की रचना ''मन्त्र'' का पॉडकास्ट सुना था। आवाज़ की ओर से आज हम लेकर आये हैं प्रेमचंद की अमर कहानी "नेकी", जिसको स्वर दिया है लन्दन निवासी कवयित्री शन्नो अग्रवाल ने। सुनें और बतायें कि हम अपने इस प्रयास में कितना सफल हुए हैं। कहानी का कुल प्रसारण समय है: 20 मिनट और 13 सेकंड।
यदि आप भी अपनी मनपसंद कहानियों, उपन्यासों, नाटकों, धारावाहिको, प्रहसनों, झलकियों, एकांकियों, लघुकथाओं को अपनी आवाज़ देना चाहते हैं हमसे संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ देखें।
मैं एक निर्धन अध्यापक हूँ...मेरे जीवन मैं ऐसा क्या ख़ास है जो मैं किसी से कहूं ~ मुंशी प्रेमचंद (१८३१-१९३६) हर शनिवार को आवाज़ पर सुनिए प्रेमचंद की एक नयी कहानी तखत सिंह ने हीरामणि की तरफ गौर से देखकर जवाब दिया, "मेरे सामने बीस जमींदार आये और चले गये। मगर कभी किसी ने इस तरह घुड़की नहीं दी।" यह कहकर उसने लाठी उठाई और अपने घर चला आया। (प्रेमचंद की "नेकी" से एक अंश) |
नीचे के प्लेयर से सुनें.
(प्लेयर पर एक बार क्लिक करें, कंट्रोल सक्रिय करें फ़िर 'प्ले' पर क्लिक करें।)
यदि आप इस पॉडकास्ट को नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंकों से डाऊनलोड कर लें (ऑडियो फ़ाइल तीन अलग-अलग फ़ॉरमेट में है, अपनी सुविधानुसार कोई एक फ़ॉरमेट चुनें)
VBR MP3 | 64Kbps MP3 | Ogg Vorbis |
अगले शनिवार का आकर्षण - मुंशी प्रेमचंद की "आत्माराम"
#Twenteeth Story, Neki: Munsi Premchand/Hindi Audio Book/2008/19. Voice: Shanno Aggarwal
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
5 श्रोताओं का कहना है :
ये कहानी जब पढ़ी थी तब भी इतनी ही अच्छी लगी थी, पर आज शन्नो जी ने जिस अंदाज़ में सुनाया क्या कहूँ तारीफ के लिए शब्द कम पढ़ गए हैं. शन्नो जी जिस खूबी से भाव प्रेषण करती है, किरदारों में जान सी आ जाती है और सारा दृश्य आँखों के सामने जीवंत हो उठता है जब सुन रहा था तब गंगा का किनारा लोगों की भीड़ घुड़सवार सब जीवंत ही लगे मुझे तो.....शन्नो जी बहुत बहुत बधाई इस तरह से दिल को छूने का.... सच में प्रेमचंद की कहानिया कालातीत में भी अपनी चमक नही खोती हैं, कितने गजब के साहित्यकार थे...नमन गुरुवर
सजीव जी,
धन्यबाद तो मुझे आपको करना चाहिए कि आपको मेरा कहानी पढ़ने का लहजा अच्छा लगा. आपने मेरे आत्म-बिश्वास में और जान डाल दी है कि मैं और कहानियाँ पढूं. लिहाजा मैं आभार प्रकट करती हूँ. बहुत-बहुत धन्यबाद आपका. आप सबने ही तो मुझे आवाज़ से जुड़ने की हिम्मत दी है. वरना:
कुछ देर को लगा था कि
कहीं तिनके सी न उड़ जाऊं
अब बेसब्री रहती है कि
आवाज़ से और जुड़ जाऊं.
शन्नो
शन्नो जी,
आपका बहुत धन्यवाद जो इतने मर्मस्पर्शी साहित्य को आप मुझ जैसे अनगिनत उन लोगों तक इतनी सहजता से पहुंचा रही हैं जो अब तक ज़िंदगी की भागदौड़ में इसका आनंद उठाने से पीछे रह गए,
बहुत ही मार्मिक कहानी है. ऐसी कहानी पढने के बाद अभी तक प्रेमचंद को ढंग से पढने से वंचित रहने पर अपने-आप को ही डांट लगाने को मन करता है.
अनुराग जी,
मुझे लगता है कि मुझे आप का धन्यबाद करना चाहिए कि मैंने आवाज़ से परिचित होकर आपसे इन कहानियों के बारे में जाना और तब मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियाँ पढ़ने का मौका मिला. वरना मैं कभी इन कहानियो के बारे में जान न पाती और बाद में अपने को दोष देती. बड़ा अच्छा लगता है मुझे भी इन्हे पढ़कर लगता है जैसे कि मैं इन सभी किरदारों से मिल रही हूँ, और उस समय में पहुंचकर उनकी निजी जिंदगी में प्रवेश कर रही हूँ. ऐसा मौका देने के लिए मैं आपकी आभारी हूँ.
शन्नो
Your playful kids have toys everywhere! They don't want to study, just want to do what they like? Impossible Game will be a solution for you, with entertaining but rewarding games for children. In addition, here you can also find hundreds of other interesting games that are just right for you!
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)