हिन्द-युग्म पर पॉडकास्टिंग की शुरूआत १५ फरवरी २००७ को तुषार जोशी ने अपने पॉडकास्ट ब्लॉग Audio Experiments पर मनीष वंदेमातरम् की कविता 'आवोगी ना' से की थी। इस पॉडकास्ट को ३०० से अधिक लोगों ने डाऊनलोड किया। हमने सोचा कि हिन्द-युग्म के पॉडकास्ट के स्थाई पेज़ 'आवाज़' पर इधर-उधर बिखरे पड़े पॉडकास्ट को लाकर संग्रकित करना उचित होगा ताकि श्रोताओं को सारी सामग्री एक जगह मिल जाय।
सुनिए मनीष की कविता 'आवोगी ना' का पॉडकास्ट
तुषार जी की ही आवाज़ में मनीष की दो अन्य कविताएँ सुनें-
चाहता हूँ मैं
सनीचरी
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 श्रोताओं का कहना है :
मनीष वंदेमातरम की कविताएँ हिंद युग्म के संग्रहालय पर पढी थी , आज कवि तुषार जोशी जी के द्वारा सुनने पर फ़िर से जीवंत हो गयी , आवाज़ पर ये कविताएँ सुनवाने के लिए हिंद युग्म धन्यवाद का पात्र है .
^^पूजा अनिल
I do not know what to say really what you share very well and useful to the community, I feel that it makes our community much more developed, thanks
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)