Wednesday, May 13, 2009

जयशंकर प्रसाद की कविता गाइए और जीतिए रु 2000 के नग़द इनाम



हिन्द-युग्म यूनिकवि एवं यूनिपाठक प्रतियोगिता के माध्यम से हिन्दी में लिखने-पढ़ने वालों का प्रोत्साहन पिछले 29 महीनों से करने का प्रयास कर रहा है। हिन्दी को आवाज़ की दुनिया से जोड़ने की स्थाई शुरूआत 4 जुलाई 2008 को 'आवाज़' के माध्यम से हुई थी। आज हम पॉडकास्टिंग को प्रोत्साहित करने के लिए 'गीतकॉस्ट' प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं।

इसमें भाग लेने के लिए आपको जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित प्रसिद्ध देशगान 'अरुण यह मधुमय देश हमारा' को अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड करके हमें भेजना होगा। गीत को केवल पढ़ना नहीं बल्कि गाकर भेजना होगा। हर प्रतिभागी इस गीत को अलग-अलग धुन में गाकर भेजे (कौन सी धुन हो, यह आपको खुद सोचना है)।

1) गीत को रिकॉर्ड करके भेजने की आखिरी तिथि 31 मई 2009 है। अपनी प्रविष्टि podcast.hindyugm@gmail.com पर ईमेल करें।
2) इसे समूह में भी गाया जा सकता है। यह प्रविष्टि उस समूह के नाम से स्वीकार की जायेगी।
3) इसे संगीतबद्ध करके भी भेजा जा सकता है।
4) श्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को आदित्य प्रकाश की ओर से क्रमशः रु 1000, रु 500 और रु 500 के नग़द इनाम दिये जायेंगे।
5) सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को डलास, अमेरिका के एफ॰एम॰ रेडियो स्टेशन रेडियो सलाम नमस्ते के कार्यक्रम 'कवितांजलि' में बजाया जायेगा। इस प्रविष्टि के गायक/गायिका से आदित्य प्रकाश (कार्यक्रम के संचालक) कार्यक्रम में सीधे बातचीत करेंगे, जिसे दुनिया में हर जगह सुना जा सकेगा।
6) अन्य 2 प्रविष्टियों को भी कवितांजलि में बजाया जायेगा।
7) सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को 'हिन्दी-भाषा की यात्रा-कथा' नामक वीडियो/डाक्यूमेंट्री में भी बेहतर रिकॉर्डिंग के साथ इस्तेमाल किया जायेगा।
8) श्रेष्ठ प्रविष्टि के चयन का कार्य आवाज़-टीम द्वारा किया जायेगा। अंतिम निर्णयकर्ता में आदित्य प्रकाश का नाम भी शामिल है।
9) हिन्द-युग्म का निर्णय अंतिम होगा और इसमें विवाद की कोई भी संभावना नहीं होगी।

जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित देशगान

अरुण यह मधुमय देश हमारा।
जहाँ पहुँच अनजान क्षितिज को
मिलता एक सहारा।

सरस तामरस गर्भ विभा पर
नाच रही तरुशिखा मनोहर।
छिटका जीवन हरियाली पर
मंगल कुंकुम सारा।।

लघु सुरधनु से पंख पसारे
शीतल मलय समीर सहारे।
उड़ते खग जिस ओर मुँह किए
समझ नीड़ निज प्यारा।।

बरसाती आँखों के बादल
बनते जहाँ भरे करुणा जल।
लहरें टकरातीं अनंत की
पाकर जहाँ किनारा।।

हेम कुंभ ले उषा सवेरे
भरती ढुलकाती सुख मेरे।
मदिर ऊँघते रहते जब
जग कर रजनी भर तारा।।

हम समय-समय पर इस तरह का आयोजन करते रहेंगे। आप भी अपनी ओर से हिन्दी के स्तम्भ कवियों की कविताओं को सुरबद्ध करने के काम को प्रोत्साहित करना चाहते हों, अपनी ओर से इनाम देना चाहते हों, तो संपर्क करें।

रिकॉर्डिंग संबंधी सहायता यहाँ उपलब्ध है।



फेसबुक-श्रोता यहाँ टिप्पणी करें
अन्य पाठक नीचे के लिंक से टिप्पणी करें-

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

8 श्रोताओं का कहना है :

निर्मला कपिला का कहना है कि -

िस बडिया प्रयास के लिये आप बधाइ के पात्र हैं हिन्द युग्म आकाश की उँचाईयाँ छुये यही कामना है

संगीता पुरी का कहना है कि -

वाह !! हिन्‍दी को नित्‍य नई उंचाइयां देने के लिए नए नए सराहनीय प्रयास .. शुभकामनाएं।

Dr. Zakir Ali Rajnish का कहना है कि -

इसके लिए हिंद युग्‍म की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

neeti sagar का कहना है कि -

बहुत ही अच्छा प्रयास हिन्दयुग्म का बहुत ही सराहनीय कदम, जितनी प्रसंशा की जाए कम, बहुत-बहुत शुभकामनाएं हिन्दयुग्म को...

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून का कहना है कि -

आपका विचार बहुत अच्छा है पर मुझे गाना नहीं आता इसलिए भाग न ले पाने का संत्रास..
में जयशंकर प्रसाद का प्रसंसक रहा हूँ.
आपके उपक्रम के लिए शुभकामनाएं.

Dr. Chandra Kumar Jain का कहना है कि -

बहुत सुन्दर, सराहनीय प्रयास.
========================
प्रसाद जी का यह गीत
भारत-वैभव दिग्दर्शन है.
शुभ कामनाएँ

डॉ.चन्द्रकुमार जैन

Manju Gupta का कहना है कि -

Hindyugm ki nai soch,kosis, kadam sarahinia hai. Sansar k Hindi premiyo ko joda huya hai.Jo Visv Patal per Hindi SAhitya ko uchaieya dai raha hai aur
Prena ki takat hai.
Badhaie aur mangal kamna k sath
Manju Gupta

Konur का कहना है कि -

Hind yugm + Radio Salam Namaste ne milkar , na keval Bhartiyon apitu pravasi bhartiyon ki PYARI HINDI men kuch kahane sunane ki abhilasha hi nahin puri ki hai balaki sabon men Hindi ke prati ek nai chetana aur utsah bhi jagaya hai.
Prashasti se bhi uncha kuch hai..yah prayas.
Chaya aur pragati VAD ke bad Svarn Yug
ki bari shayad aane hi vali hai..
Shubhkamanaon ke saath:
Renuka, Des Moines, IA, USA

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

संग्रहालय

25 नई सुरांगिनियाँ

ओल्ड इज़ गोल्ड शृंखला

महफ़िल-ए-ग़ज़लः नई शृंखला की शुरूआत

भेंट-मुलाक़ात-Interviews

संडे स्पेशल

ताजा कहानी-पॉडकास्ट

ताज़ा पॉडकास्ट कवि सम्मेलन