Tuesday, June 23, 2009

आप के पहलू में आकर रो दिए... मदन मोहन के सुरों पर रफी साहब की दर्द भरी आवाज़



ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 120

स्पेन्स फ़िल्मों की अगर हम बात करें तो ६० के दशक में अभिनेत्री साधना ने कम से कम तीन ऐसी मशहूर फ़िल्मों में अभिनय किया है जिनमें वो रहस्यात्मक किरदार में नज़र आती हैं। ये फ़िल्में हैं 'मेरा साया', 'वो कौन थी?' और 'अनीता'। ये फ़िल्में मक़बूल तो हुए ही, इनका संगीत भी सदाबहार रहा है। 'अनीता' में संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल' का था, जब कि बाक़ी के दो फ़िल्मों के संगीतकार थे मदन मोहन साहब। मदन साहब अपनी 'हौन्टिंग मेलडीज़' के लिये तो मशहूर थे ही। बस फिर क्या था, सस्पेन्स वाली फ़िल्मों में उनसे बेहतर और कौन संगीत दे सकता था भला! आज हम आप के लिये लेकर आये हैं फ़िल्म 'मेरा साया' से मोहम्मद रफ़ी साहब का गाया एक दर्दीला नग़मा जिसे लिखा है राजा मेहंदी अली ख़ान ने। वैसे तो इस फ़िल्म के दूसरे कई गीत बहुत ज़्यादा मशहूर हुए थे जैसे कि लताजी के गाये फ़िल्म का शीर्षक गीत "मेरा साया साथ होगा" और "नैनों में बदरा छाये", तथा आशाजी की मचलती आवाज़ में "झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में"। लेकिन रफ़ी साहब की आवाज़ में प्रस्तुत गीत भी उतना ही अपना असर छोड़ती है जितना कि ये दूसरे गीत। 'मेरा साया' फ़िल्म बनी थी सन् १९६६ में जिसका निर्देशन किया था राज खोंसला ने। फ़िल्म एक मराठी फ़िल्म 'पथलग' का रीमेक था। सुनिल दत्त और साधना अभिनीत यह फ़िल्म राज खोंसला के साथ साधना की तीसरी फ़िल्म थी। इससे पहले इन दोनो ने साथ साथ 'एक मुसाफ़िर एक हसीना' (१९६३) और 'वो कौन थी?' (१९६४) में काम कर चुके थे। १९६६ का साल फ़िल्म संगीत की दृष्टि से इतना ज़्यादा प्रतियोगितामूलक साबित हुआ कि इतने बेहरतरीन गानों के बावजूद इस फ़िल्म के गीत संगीत को कोई भी 'फ़िल्म-फ़ेयर' पुरस्कार नहीं मिला, सिवाय फ़िल्म के 'साउंड एडिटिंग' के, जिसके लिए मनोहर अम्बेडकर को पुरस्कृत किया गया था।

रफ़ी साहब की आवाज़ में इस गीत की फ़िल्म में सार्थकता को समझने के लिए फ़िल्म की कहानी पर ग़ौर करना ज़रूरी है। फ़िल्म के नायक सुनिल दत्त की पत्नी साधना का लम्बी बीमारी के बाद देहांत हो जाता है। लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर साधना की हमशक्ल एक लड़की सुनिल दत्त के घर घुस आती है और अपने आप को उनकी पत्नी कहती है। सुनिल साहब को उसकी बात का यकीन नहीं होता और बात अदालत तक जा पहुँचती है। क्योंकि सुनिल दत्त ख़ुद एक वक़ील हैं, वो ख़ुद ही अपना केस लड़ते हैं। अदालत के एक दृश्य में एक दिन वो अपनी बीवी की हमश्क्ल लड़की पर गरज उठते हैं, दोनों में बहुत बहस होती है, अदालत में और उनके भीतर एक तूफ़ान सा चलने लगता है। और इसी सीन के तुरंत बाद, ख़ामोश रात में सुनिल दत्त को दिखाया जाता है उनके शयन कक्ष में, जो अब एक बिल्कुल अलग ही इंसान हैं, अपनी स्वर्गवासी पत्नी की तस्वीर के सामने बैठकर दर्द में डूबा हुआ यह गीत गाने लगते हैं कि "शाम जब आँसू बहाती आ गयी, हर तरफ़ ग़म की उदासी छा गयी, दीप यादों के जलाते रो दिये, आप के पहलू में आकर रो दिये"। अभी पिछले ही दृश्य में जो आदमी भरी अदालत में बिजली की तरह दहाड़ रहे थे, वही अब दुख के सागर में डूबकर अपनी पत्नी की तस्वीर के पहलू में आकर रो पड़ते हैं। यह जो उनके दो अलग अलग रूपों का कौन्ट्रस्ट दिखाया गया है, यह इस गीत को और फ़िल्म की सिचुएशन को और भी ज़्यादा भावुक और असरदार बना देती है। "ज़िंदगी ने कर दिया जब भी उदास, आ गये घबरा के हम मंज़िल के पास", इस पंक्ति में स्वर्गवासी पत्नी की तस्वीर की 'मंज़िल' के साथ तुलना की गयी है। तो दोस्तों आइये, मदन मोहन, राजा मेहंदी अली ख़ान, मोहम्मद रफ़ी और सुनिल दत्त साहब की यादों के पहलू में आकर सुनते हैं आज का यह पुर-असर नग़मा।



और अब बूझिये ये पहेली. अंदाजा लगाइये कि हमारा अगला "ओल्ड इस गोल्ड" गीत कौन सा है. हम आपको देंगे तीन सूत्र उस गीत से जुड़े. ये परीक्षा है आपके फ़िल्म संगीत ज्ञान की. याद रहे सबसे पहले सही जवाब देने वाले विजेता को मिलेंगें २ अंक और २५ सही जवाबों के बाद आपको मिलेगा मौका अपनी पसंद के ५ गीतों को पेश करने का ओल्ड इस गोल्ड पर सुजॉय के साथ. देखते हैं कौन बनेगा हमारा पहला "गेस्ट होस्ट". अगले गीत के लिए आपके तीन सूत्र ये हैं-

१. गीतकार नक्श ल्यालपुरी की कलम का जादू होगा पहली बार "OIG" पर कल.
२. लता की आवाज़ में है ये ग़ज़ल.
३. पहली पंक्ति में शब्द है -"उल्फत".

कुछ याद आया...?

पिछली पहेली का परिणाम -
स्वप्न जी और शरद जी फिर एक बार साथ साथ आये. दोनों ने पाए दो दो अंक. शरद जी का स्कोर आ पहुंचा २० अंकों पर, आप अपनी मंजिल से ३० अंक पीछे हैं, स्वप्न जी हैं १४ अंकों पर. मनु जी, पराग जी, नीलम जी, रचना जी, संगीता जी, आप सब बहुत दिनों बाद महफ़िल में आये अच्छा लगा.

खोज और आलेख- सुजॉय चटर्जी



ओल्ड इस गोल्ड यानी जो पुराना है वो सोना है, ये कहावत किसी अन्य सन्दर्भ में सही हो या न हो, हिन्दी फ़िल्म संगीत के विषय में एकदम सटीक है. ये शृंखला एक कोशिश है उन अनमोल मोतियों को एक माला में पिरोने की. रोज शाम ६-७ के बीच आवाज़ पर हम आपको सुनवाते हैं, गुज़रे दिनों का एक चुनिंदा गीत और थोडी बहुत चर्चा भी करेंगे उस ख़ास गीत से जुड़ी हुई कुछ बातों की. यहाँ आपके होस्ट होंगे आवाज़ के बहुत पुराने साथी और संगीत सफर के हमसफ़र सुजॉय चटर्जी. तो रोज शाम अवश्य पधारें आवाज़ की इस महफिल में और सुनें कुछ बेमिसाल सदाबहार नग्में.

फेसबुक-श्रोता यहाँ टिप्पणी करें
अन्य पाठक नीचे के लिंक से टिप्पणी करें-

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

25 श्रोताओं का कहना है :

शरद तैलंग का कहना है कि -

रस्में उल्फ़त को निवाहें तो निवाहें कैसे

स्वप्न मञ्जूषा का कहना है कि -

rasmein ulfat ko

शरद तैलंग का कहना है कि -

स्वप्न मंजूषा जी कहाँ हो ?
मदन मोहन की बेहतरीन संगीत रचना
फ़िल्म : दिल की राहॆं
दिल की राहों में उठाते हैं जो दुनिया वाले
कोई कह दे कि वो दीवार गिराएं कैसे ?

शरद तैलंग का कहना है कि -

ये तो हमारी हेट्रिक हो गई

स्वप्न मञ्जूषा का कहना है कि -

sharat sahab,

ham to yahi hain, bas kuch palon ke liye maat kha gaye hai

bojh hota to gamon ka utha bhi lete
zindagi bojh bani hain uthayein kaise

स्वप्न मञ्जूषा का कहना है कि -

sahi mein hetrik ho gayi, waise is pratiyogita ka abhar manti hun jisne aap jaisi hastiyon se hamari mulakat karwa di, sahi mein bahut achha lag raha hai ismein bhaag lekar, hamara filmi gyan jo dheere-dheere kund ho chala tha ek baar fir paina hone ki disha mein hai. aapko dhnyawaad shard ji aur sojoy sahab ko hazaaron dhnyawaad

शरद तैलंग का कहना है कि -

मात कहाँ खाई है दोनों बराबरी पर ही तो आए हैं

स्वप्न मञ्जूषा का कहना है कि -

shard ji,

mujhe laga tha ki agar aap 25 ank paalenge to aap pratiyogita jeet jayenge, ye aap 30 ank peeche kaise hai ?
25 ank ke hisaab se to aap sirf 5 ank peeche hain
kya mujhe samajhne mein koi bhool hui hai?

Parag का कहना है कि -

सुजोय जी, मेरा साया जिस मराठी फिल्म पर आधारीत है उसका नाम है पाठलाग (chase)
सुरीले गीत सुनाने के लिए धन्यवाद.
हर रोज़ की तरह शरद जी और स्वप्न मञ्जूषा जी को बधाई. २५ सही जवाब देने पर मिलेंगे ५० अंक. और तभी आप बनेंगे गेस्ट होस्ट सुजोय जी के साथ.
पराग

स्वप्न मञ्जूषा का कहना है कि -

accha achha, ye baat hai,

Thank You Parag Sahab,
aapne jo film ke baare mein jaankari di wo anmol hai

Unknown का कहना है कि -

rasme ulfat ko nibhaye to nibhaye kaise........ye gaana maine sirf ek baar ek tv show mei suna tha, shayad zee tv ka sa re ga ma pa tha.....
par mujhe nahi pata tha ye lata ji ka gaana hai. waise main jyadatar rafi sabh aur mukesh ji k gaane sunta hoon lekin ye gaana bahoot accha laga, kal ki post intjaaz rahega

Unknown का कहना है कि -

rasme ulfat ko nibhaye to nibhaye kaise........ye gaana maine sirf ek baar ek tv show mei suna tha, shayad zee tv ka sa re ga ma pa tha.....
par mujhe nahi pata tha ye lata ji ka gaana hai. waise main jyadatar rafi sabh aur mukesh ji k gaane sunta hoon lekin ye gaana bahoot accha laga, kal ki post intjaaz rahega

Unknown का कहना है कि -

शरद जी
सही जवाब के लिए बधाई

Parag का कहना है कि -

Swapn Manjusha jee

Mera Saaya film kaa gaana hai "Tu jahan jahan rahega mera saaya saath hogaa".

Original Marathi film Paathlaag mein unhee bhavonke upar yah geet hain Asha ji ka gaaya hua:

http://www.aathavanitli-gani.com/Song%20Html/48.htm

First line ka translation hai:

The birds of my eyes will keep roaming around you
They will keep chasing you wherever you go

राज भाटिय़ा का कहना है कि -

लाजवाब गीत, बस दिल करता है सुनते जाओ.....
धन्यवाद
अरे.. सभी विजेतओ को हार्दिक बधाई

दिलीप कवठेकर का कहना है कि -

मज़ा आ गया. पाठलाग फ़िल्म के गीत को भी याद किया. काशिनाथ घाणेकर और निवेदिता?

manu का कहना है कि -

बोझ होता जो ग़मों का तो उठा भी लेते,,
जिंदगी बोझ बनी हो तो उठाएं कैसे,,,
बहुत दर्दभरी ग़ज़ल है,,

rachana का कहना है कि -

ये गाना मुझे बहुत पसंद है
मंजूषा जी और शरद जी आप दोनों को बधाई क्या समय है आप दोनों के आने का .
अब तो बस आप दोनों के पसंद के गाने सुनने का इंतजार है
सादर
रचना

स्वप्न मञ्जूषा का कहना है कि -

Parag Sahab,

maine bahut koshish ki lekin 'Paathlaag' ka gana nahi sun paayi bataiyega sunna kaise hoga, aap to aduiteey baatein lekar aate hain, man prasann ho jata hai, bahut bahut dhanyawaad

Parag का कहना है कि -

Swapn Manjusha ji

Main koshish karoonga ki ek-do din mein yah gaana sabhee ichhuk sangeet premi sun sake.

Bahut hee sureela geet hai.

Aur ek baat, mujhe "sahab" mat kahiyega please.

Sharad Kavthekar ji,

Mere khayal se aap sahi hain. Kaashinath Ghanekar ke saath nayi abhinetri Nivedita hi hai.

Parag

स्वप्न मञ्जूषा का कहना है कि -

Thank You Parag ji, aaj se 'sahab' 'vahab' sab band sirf 'Parag ji' theeeeeeek !!

Parag का कहना है कि -

सुमीत जी

आप रफी साहब और मुकेश जी के गाने सुनते है, यह तो अच्छी बात है. साथ में दूसरे गायाकोंके भी गीत सुनेंगे तो और मज़ा आयेगा. तलत जी, हेमंतदा, गीता जी , राजकुमारी जी और मन्ना दा के भी गानोंका लुफ्त उठाईये ! और हमारी वेबसाइट को देखियेजरूर

www.geetadutt.com


पराग

Parag का कहना है कि -

Paathlaag (1964) ka gaana yahan par upalabdh hain

http://www.sendspace.com/file/nrcg5i

Parag

स्वप्न मञ्जूषा का कहना है कि -

parag ji,

itna madhur geet sunwane ke liye aapko shat-shat dhanyawaad, asha ji ki awaaz sunkar yun laga ki bas ishwar ke darshan ho gaye, bahut sundar, aisi hi dilchasp baatein hamein batate rahiyege

Shamikh Faraz का कहना है कि -

शरद जीको सही जवाब के लिए बधाई.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

संग्रहालय

25 नई सुरांगिनियाँ

ओल्ड इज़ गोल्ड शृंखला

महफ़िल-ए-ग़ज़लः नई शृंखला की शुरूआत

भेंट-मुलाक़ात-Interviews

संडे स्पेशल

ताजा कहानी-पॉडकास्ट

ताज़ा पॉडकास्ट कवि सम्मेलन