Thursday, December 24, 2009

पूरी दुनिया को अपने ताल पर नचाने वाले इन गीतों के साथ मनाईये क्रिसमस और नववर्ष की खुशियाँ



दोस्तों कल है २५ दिसम्बर यानी प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन, जिसे पूरी दुनिया में क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है. दूसरी तरफ वर्ष समाप्ति का भी समय है, नववर्ष के स्वागत का भी उल्लास है, ऐसे में हर कोई रोजमर्रा के ताम झाम से कुछ हद छुटकारा पाकर थोड़ी बहुत मस्ती और एन्जॉय करने के बहाने तलाश रहा है. आवाज़ तो हर हाल में आपका मीत ठहरा, तो हमने सोचा कि इन खुशियों भरी पार्टियों में आपके लिए कुछ ऐसे गीत चुन कर बजाये जाएँ, जो किसी देश, प्रदेश या भाषा की दीवारें लांग कर पूरी दुनिया पर कुछ ऐसे छा गए कि पीढ़ियों पीढयों तक लोग उन धुनों पर थिरकते पाए गए. कहते हैं संगीत की कोई भाषा नहीं होती, हमें यकीं है कि इन गीतों के शब्द आपको समझ आये या न आयें, इन्हें सुनकर आपका भी मन झूमने को कर उठेगा.

भारतीय मूल के अपेचे इंडियन सुदूर दक्षिण अमेरिका के निवासी जरूर हैं पर उनकी रगों में दौड़ता भारतीय संगीत ही आखिरकार उनकी पहचान बना. छोटे बाल, हलकी मूछें, कानों में कुंडल, रेग्गे और भांगड़ा का उपयुक्त मिश्रण और अप्पेचे बन गए अंतर्राष्ट्रीय सितारे, अपने एक गीत "चोक देयर" से, ९० के दशक में आया ये विडियो ARRANGED MARRIAGE के नाम से भी जाना जाता है, और उस दौर के लोगों को याद होगा इनमें भारतीय नृत्य करती एक महिला भी थी थी जो अप्पेचे के साथ थिरकी थीं, वाह क्या धूम मचाई थी इस जबरदस्त गीत ने, चलिए आप भी सुनकर देखें-

CHOK THERE (APPECHHE INDIAN)


डेनमार्क की इस गायिका ने रातों रात शोहरत की बुलंदियों को छु लिया अपने जबरदस्त गीत SATURDAY NIGHT से. इस महिला बैंड की मुखिया थी विग्फील्ड के नाम से मशहूर नान, जो एक सफल मॉडल भी थी. इस गीत का भी विडियो सनसनीखेज था. शायद ही किसी वीकेंड पार्टी में इस गीत को बजाया न जाता हो, तब भी और आज भी....लीजिये आप भी झूमिये.

SATURDAY NIGHT (WHIGHFIELD)


दुनिया भर में २० लाख से भी अधिक बिका ये गीत. पीटर आंद्रे ने इसे बनाया ऑस्ट्रेलिया में बैठकर, और इस गीत के बाद उन्हें दुनिया की बड़ी सेलेब्रिटियों में गिना जाने लगा, जी हाँ आपने सही पहचाना, मैं "मिस्टीरीयस गर्ल" की ही बात कर रहा हूँ, अब इस 'रहस्मयी लड़की' का रहस्य तो मोनोलिसा की मुस्कान की तरह रहस्य ही रहा पर गीत ने पूरी दुनिया में जबरदस्त धूम मचाई, सुनिए -

MYSTERIOUS GIRL (PETER ANDRE)


पार्टी गीतों का जिक्र छिड़े और इनकी चर्चा न हो संभव ही नहीं. होलैंड के इस ग्रुप ने पार्टी के दीवानों को एक से बढ़कर एक हिट गीत दिए. पर जो गीत भारत में सबसे अधिक चला वो है "ब्राज़ील", किसी भी देश के नाम पर बना ये शायद सबसे सफल गीत होगा, कहते हैं इस गीत ने ब्राज़ील के पर्यटन को जबदस्त बूम दिया. वेंगाबोय्स मुझे पता नहीं बोयस का ग्रुप था या इसमें लड़कियां भी थी, पर हाँ इनके गीतों का नशा आज भी सर चढ़ कर बोलता है, इसमें कोई शक नहीं, तो सुनिए और जम कर थिरकिये आज.

BRAZIL (VENGABOYS)


इस फनकार का जन्मदिन आज ही के दिन यानी २४ दिसम्बर १९७१ को हुआ, यानी आज रिकी मार्टिन नाम का ये फोनोमिना मना रहा है अपना जन्मदिन, लातिन अमेरिका में जन्में इस गायक/संगीतकार का गाया फ्रेंच (शायद) गीत. उ दोस थ्रेस...जिसका मतलब शायद एक दो तीन होता है, (याद कीजिये तेज़ाब का सुपर हिट गीत, उसके भी शब्द इसी गिनती से शुरू होते हैं), उसके बाद मार्टिन क्या बोलते हैं, कुछ समझ नहीं आता, पर संगीत ऐसा हो तो समझने की दरकार भी क्या है, वैसे इस गीत का एक अंग्रेजी संस्करण भी बना था जिसे FIFA में एंथम के रूप में इस्तेमाल किया गया था. ग्रेमी अवार्ड से सम्मानित रिकी मार्टिन को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए आईये सुनें ये मस्त गीत

U DES TRES (RICKY MARTIN)


पेडर पेटरसन ने निर्देशित किया था इस गीत के विडियो को, YOU TUBE पर सबसे अधिक देखे गए विडियो का खिताब हासिल है, "एकुआ" के नाम से मशहूर इस बैंड का रचा ये गीत "बार्बी गर्ल" दुनिया भर में खूब सराहा गया, बच्चों में ये आज भी ख़ासा लोकप्रिय है. बुलाकर देखिये अपने नन्हें मुन्नों को कंप्यूटर के आगे और बजाइए ये गीत, देखिये जरूर खुश हो जायेगें...

BARBIE GIRL (AQUA)


इस्लामिक देश अल्जेरिया में जन्में गायक खालिद ने तमाम मुश्किलातों को दरकिनार कर विश्व संगीत में अपनी ख़ास पहचान बनायीं, नब्बे के दशक में आया इनका गीत "दीदी" भारत में इतना मशहूर हुआ कि जितना उन दिनों का कोई फ़िल्मी गीत भी नहीं हुआ था, जाहिर है बहुत से नकली संस्करण भी बने इस बेमिसाल गीत के, व्यक्तिगत तौर पर भी ये मुझे बहुत प्रिय है, इससे मेरी बचपन की ढेरों यादें जो जुडी हैं, अगर आपने पहले इसे नहीं सुना हो तो जरूर सुनिए, अजब सा सम्मोहन है इस संगीत में, और सेक्सोफोन का नशा कुछ ऐसा कि इंसान डूब सा जाता है-

DIDI (KHALID)


और अब अंत में एक ताज़ा तरीन गीत, जिसने वर्ल्ड वाईड हिट होने का खिताब अपने सर किया, मुझे गर्व है कि उसके रचेता मेरी मिटटी के सपूत जनाब ए आर रहमान साहब हैं, गीत को पहचानने का कोई इनाम नहीं मिलेगा, जी हाँ, गुलज़ार के लिखे जय हो के इस नारे ने दुनिया को हिला कर रख दिया, चलिए अब इस वर्ष के साथ साथ इस दशक को भी अलविदा कहने का समय करीब है, तो मिल कर एक सुर में क्यों न बोलें - जय हो हिंदी की, हिंदुस्तान की और हर हिन्दुस्तानी की...

JAI HO (A R RAHMAN/GULZAAR)


एक आलेख में सभी हिट गीतों को शामिल करना मुमकिन नहीं है, कुछ गीत जो झट से जेहन में आये उन्हें इस प्रस्तुति में शामिल कर लिया, वक़्त ने मौका दिया तो अगले साल इन्हीं समय के दौरान कुछ और ऐसे ही दुनिया भर में धूम मचाने वाले गीतों कि लड़ी बनाकर आपके लिए लायेगें हम....तब तक इस फेस्टिवल समय की खुशियों का आनंद लीजिये, झूमिये और नाचिये....

फेसबुक-श्रोता यहाँ टिप्पणी करें
अन्य पाठक नीचे के लिंक से टिप्पणी करें-

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

3 श्रोताओं का कहना है :

archana का कहना है कि -

"MERRY CHRISTMAS" And many-many THANKS 4
पूरी दुनिया को अपने ताल पर नचाने वाले इन गीतों के लिए .....!!!!!

archana का कहना है कि -

"MERRY CHRISTMAS" And many-many THANKS 4
पूरी दुनिया को अपने ताल पर नचाने वाले इन गीतों के लिए .....!!!!!

दिलीप कवठेकर का कहना है कि -

Mery Chrismas !!!
& Thanks for all wonderful work done throughout year!!

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

संग्रहालय

25 नई सुरांगिनियाँ

ओल्ड इज़ गोल्ड शृंखला

महफ़िल-ए-ग़ज़लः नई शृंखला की शुरूआत

भेंट-मुलाक़ात-Interviews

संडे स्पेशल

ताजा कहानी-पॉडकास्ट

ताज़ा पॉडकास्ट कवि सम्मेलन