Saturday, April 12, 2008

रंजना भाटिया, निखिल आनंद गिरि, सुनीता 'शानू', मनीष वंदेमातरम्, शैलेश भारतवासी की बातें और काव्य-पाठ



हिन्द-युग्म की टीम विश्व पुस्तक मेला २००८ से मधुरतम समय निकाले तो शायद अभिनव शुक्ल से जुड़ी बातें उनमें से एक होंगी। मेले के पहले ही दिन से उनका स्टैंड पर आना, हिन्द-युग्म के वाहकों से इनके हाल-चाल लेना, नाश्ते-पानी का प्रबंध करके जाना आदि भावविभोर कर देते थे। कई कार्यकर्ता तो इसलिए हैरान थे कि उन्हें यह ही नहीं पता चल पाता था कि भला ये महानुभाव कौन हैं? अभिनव शुक्ल जी इतनी आत्मीयता से मिलते थे कि किसी की भी यह पूछने की हिम्मत नहीं होती थी कि भाईसाहब आपका नाम क्या है? अभिनव जी बहुत कम ही समय के लिए हिन्द-युग्म के स्टैंड पर आते थे मगर पूरे माहौल को खुशनुमा कर जाते थे।

मेले के समापन से एक दिन पहले स्टैंड को बंद करने के वक़्त इन्होंने वहाँ उपस्थित सभी साथियों का इंटरव्यू लिया और काव्य-पाठ रिकार्ड किया ताकि रेडियो सलाम नमस्ते के श्रोताओं को सुनवाया जा सके।

आप भी सुनिए रंजना भाटिया 'रंजू', निखिल आनंद गिरि, सुनीता 'शानू' और मनीष वंदेमातरम् की बातें और काव्यपाठ-

नीचे के प्लेयर से सुनें.

(प्लेयर पर एक बार क्लिक करें, कंट्रोल सक्रिय करें फ़िर 'प्ले' पर क्लिक करें।)



यदि आप इस पॉडकास्ट को नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंकों से डाऊनलोड कर लें (ऑडियो फ़ाइल तीन अलग-अलग फ़ॉरमेट में है, अपनी सुविधानुसार कोई एक फ़ॉरमेट चुनें)




VBR MP364Kbps MP3Ogg Vorbis



अभिनव जी ने शैलेश भारतवासी के भी विचार जानें। पूरी बातचीत सुनें। यह मेरेकविमित्र से हिन्द-युग्म होने की कहानी है।

नीचे के प्लेयर से सुनें.

(प्लेयर पर एक बार क्लिक करें, कंट्रोल सक्रिय करें फ़िर 'प्ले' पर क्लिक करें।)



यदि आप इस पॉडकास्ट को नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंकों से डाऊनलोड कर लें (ऑडियो फ़ाइल तीन अलग-अलग फ़ॉरमेट में है, अपनी सुविधानुसार कोई एक फ़ॉरमेट चुनें)




VBR MP364Kbps MP3Ogg Vorbis


(Interview of Ranjana Bhatia 'Ranju', Nikhil Anand Giri, Sunita Chotia 'Shanoo', Manish Vandemataram and Shailesh Bharatwasi for Radio Salaam Namaste)

फेसबुक-श्रोता यहाँ टिप्पणी करें
अन्य पाठक नीचे के लिंक से टिप्पणी करें-

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

6 श्रोताओं का कहना है :

mamta का कहना है कि -

आवाज साफ नही है। कुछ खड़-खड़ा रही है।

मीनाक्षी का कहना है कि -

आवाज़ में कुछ खराबी होने पर भी सबको सुना. हिन्द युग्म के जन्म की कहानी भी सुनी...हिन्दी सेवा में लगे आप सभी को हमारी ढेरों शुभकामनाएँ और बधाई.
आप सबकी आवाज़े सुनकर हमें अपनी कविता 'आवाज़' याद आ गई. आप भी पढिए...
http://meenakshi-eenu.blogspot.com/2007/09/blog-post_1220.html

Alpana Verma का कहना है कि -

सभी साक्षात्कार सुने .बहुत आनंद आया.
सच कहूँ तो मुझे ख़ुद नहीं पता था कि मुख्य रूप से हिंद युग्म की आधार शिला रखने वाला कौन है.आज इस interview के जरिये यह मुझे और औरों को भी पता चल गया होगा.
हिंद युग्म का सफर यहाँ तक आसान नहीं था यह तो मालूम चल ही गया.साडी बात सुन कर यह समझ में आता है कि शैलेश जी की दूरदर्शिता और अच्छी managing abilities का ही कमाल है कि आज हिंद युग्म का नाम है.
हिंद युग्म के सभी वाहकों को भी बहुत बहुत बधाई कि उनकी सफलता की कहानी आज सीमाओं में बंधी नहीं है.
हिंद युग्म को शुभकामनाएं और इस प्रस्तुति को सुनाने के लिए धन्यवाद.
अभिनव शुक्ल जी को भी बहुत धन्यवाद.

Anonymous का कहना है कि -

सभी कवि मित्रों की कविताएँ भी सुनी और शैलेश जी से की गई बात चीत भी , सभी की कविताएँ सुनकर अच्छा लगा . शैलेश जी की कहानी बहुत प्रोत्साहित करने वाली है ,"जहाँ चाह ,वहाँ राह ", को सच साबित करती हुई और यह जो राह चुनी गयी है वो किसी एक के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश और भाषा को सम्मान दिलाने के लिए है , ऐसे विशाल उद्देश्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ

^^पूजा अनिल

seema sachdeva का कहना है कि -

Hindyugm par itane saare kavi-mitro ki baatcheet sun kar bahut achcha laga ....seema sachdev

शोभा का कहना है कि -

पूरा ही विवरण अच्छा लगा किन्तु सबसे अच्छी कविता लगी निखिल की। हिन्द युग्म को इस सुन्दर प्रस्तुति के लिए बधाई।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

संग्रहालय

25 नई सुरांगिनियाँ

ओल्ड इज़ गोल्ड शृंखला

महफ़िल-ए-ग़ज़लः नई शृंखला की शुरूआत

भेंट-मुलाक़ात-Interviews

संडे स्पेशल

ताजा कहानी-पॉडकास्ट

ताज़ा पॉडकास्ट कवि सम्मेलन