सुनो कहानी: प्रेमचंद की "घर-जमाई"
'सुनो कहानी' इस स्तम्भ के अंतर्गत हम आपको सुनवा रहे हैं प्रसिद्ध कहानियाँ। पिछले सप्ताह आपने अनुराग शर्मा की आवाज़ में हिंदी साहित्यकार प्रेमचंद की हृदयस्पर्शी कहानी "सवा सेर गेहूं" का पॉडकास्ट सुना था। आवाज़ की ओर से आज हम लेकर आये हैं मुंशी प्रेमचंद की कहानी "घर-जमाई", जिसको स्वर दिया है अनुराग शर्मा ने।
कहानी का कुल प्रसारण समय 15 मिनट 59 सेकंड है। सुनें और बतायें कि हम अपने इस प्रयास में कितना सफल हुए हैं।
यदि आप भी अपनी मनपसंद कहानियों, उपन्यासों, नाटकों, धारावाहिको, प्रहसनों, झलकियों, एकांकियों, लघुकथाओं को अपनी आवाज़ देना चाहते हैं हमसे संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ देखें।
मैं एक निर्धन अध्यापक हूँ...मेरे जीवन मैं ऐसा क्या ख़ास है जो मैं किसी से कहूं ~ मुंशी प्रेमचंद (१८८०-१९३६) हर शनिवार को आवाज़ पर सुनें एक नयी कहानी इस घर में वह कैसे जाय? क्या फिर वही गालियाँ खाने, वही फटकार सुनने के लिए? (प्रेमचंद की "घर-जमाई" से एक अंश) |
नीचे के प्लेयर से सुनें.
(प्लेयर पर एक बार क्लिक करें, कंट्रोल सक्रिय करें फ़िर 'प्ले' पर क्लिक करें।)
यदि आप इस पॉडकास्ट को नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंक से डाऊनलोड कर लें:
VBR MP3
#Fourty Fourth Story, Gharjamai: Premchand/Hindi Audio Book/2009/38. Voice: Anurag Sharma







संस्कार गीतों पर एक विशेष शृंखला
मन जाने - विवधताओं से भरी अल्बम








लता मंगेशकर जब मिली आवाज़ के श्रोताओं से
द रिटर्न ऑफ आलम आरा प्रोजेक्ट एक कोशिश है, हिंदुस्तान की पहली बोलती फिल्म के गीत संगीत को फिर से रिवाईव करने की, सहयोग दें, और हमारी इस नेक कोशिश का हिस्सा बनें 

सुप्रसिद्ध गायक, गीतकार और संगीतकार रविन्द्र जैन यानी इंडस्ट्री के दाद्दु पर एक विशेष शृंखला जिसके माध्यम हम सलाम कर रहे हैं फिल्म संगीत जगत में, इस अदभुत कलाकार के सुर्रिले योगदान को
लोरियों की मधुरता स्त्री स्वर के माम्तत्व से मिलकर और भी दिव्य हो जाती है. पर फिल्मों में यदा कदा ऐसी परिस्थियों भी आई है जब पुरुष स्वरों ने लोरियों को अपनी सहजता प्रदान की है. पुरुष स्वरों की दस चुनी हुई लोरियाँ लेकर हम उपस्थित हो रहे हैं ओल्ड इस गोल्ड में इन दिनों 

शक्ति के बिना धैर्य ऐसे ही है जैसे बिना बत्ती के मोम।



आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 श्रोताओं का कहना है :
बहुत सुन्दर और लाजबाब संग्रह आप अपने ब्लॉग पर कर रहे है, इसके लिए बधाई ! मैं तो अपने स्कूल के दिनों में जो प्रेमचंद की कहानियों की किताब पाठ्यकर्म में होती थी, एक ही दिन में पढ़ डालता था !
बढ़िया कहानी चुनी है एक बार फिर....ट्विस्ट अच्छा लगा....अनुराग जी बधाई
बढ़िया कहानी चुनी है एक बार फिर....ट्विस्ट अच्छा लगा....अनुराग जी बधाई
बहुत सुंदर प्रयास है, आभार।
--------
स्त्री के चरित्र पर लांछन लगाती तकनीक।
चार्वाक: जिसे धर्मराज के सामने पीट-पीट कर मार डाला गया।
बहुत सुंदर काम किया अनुराग जी, अमि तो पुजारी हुं प्रेमचंद जी का.
धन्यवाद
मैने बचपन में प्रेमचंद जी को कहीं कहीं पढा था, क्योंकि मैं मरठी मीडीयम में पढा पहले, बाद में हिन्दी.
मगर यहां तो एक नया इतिहास ही रचा जा रहा है आपके और अनुराग जी के द्वारा, कि पूरी कहानीयां नई पीढी के लिये श्रव्य माध्यम में उपलब्ध है.आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं.
अगर संभव होता तो इसे दृष्य श्रव्य माध्यम में भी तब्दील किया सकता था, अगरचे कोई बढिया चित्रकार इन में से मुख्य घटनाओं को चित्रित भी करे.
बहुत शानदार कहानी और साथ ही खुबसूरत पेशकश. मुबारकबाद.
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)