Tuesday, September 13, 2011

अब क्या मिसाल दूं...वाकई बेमिसाल है ये गीत और इस गीत में रफ़ी साहब की आवाज़



ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 743/2011/183

शृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की तीसरी कड़ी में, मैं कृष्णमोहन मिश्र सभी संगीत अनुरागियों का स्वागत करता हूँ। इन दिनों हम भारतीय संगीत के दस थाटों पर चर्चा कर रहे हैं। पिछले अंकों में हम यह चर्चा कर चुके हैं कि संगीत के रागों के वर्गीकरण के लिए थाट प्रणाली को अपनाया गया। थाट और राग के विषय में कभी-कभी यह भ्रम हो जाता है कि पहले थाट और फिर उससे राग की उत्पत्ति हुई होगी। दरअसल ऐसा है नहीं। रागों की संरचना अत्यन्त प्राचीन है। रागों में प्रयुक्त स्वरों के अनुकूल मिलते स्वर जिस थाट के स्वरों में मौजूद होते हैं, राग को उस थाट विशेष से उत्पन्न माना गया है। मध्य काल में राग-रागिनी पद्यति प्रचलन में थी। बाद में इस पद्यति की अवैज्ञानिकता सिद्ध हो जाने पर थाट-वर्गीकरण के अन्तर्गत समस्त रागों को विभाजित किया गया। हमारे शास्त्रकारों ने थाट के नामकरण के लिए ऐसे रागों का चयन किया, जिसके स्वर थाट के स्वरों से मेल खाते हों। थाट के नामकरण के उपरान्त सम्बन्धित राग को उस थाट का आश्रय राग कहा गया।

खमाज थाट के स्वर होते हैं- सा, रे ग, म, प ध, नि॒। इस थाट का आश्रय राग ‘खमाज’ कहलाता है। ‘खमाज’ राग में निषाद कोमल और शेष सभी स्वर शुद्ध होते हैं। इसका आरोह- सा, गम, प, ध नि सां और अवरोह- सांनि धप, मग, रेसा होता है। वादी स्वर गांधार और संवादी स्वर निषाद होता है। इस राग के गायन-वादन का समय रात्रि का दूसरा प्रहर होता है। खमाज थाट के अन्तर्गत आने वाले कुछ प्रमुख राग है- झिंझोटी, तिलंग, रागेश्वरी, गारा, देस, जैजैवन्ती, तिलक कामोद आदि।

आज हम आपको राग ‘खमाज’ पर आधारित जो गीत सुनवाने जा रहे हैं, वह १९६३ में प्रदर्शित फिल्म ‘आरती’ से लिया गया है। इस फिल्म के संगीत निर्देशक रोशन थे। हिन्दी फिल्म के जिन संगीतकारों ने राग आधारित गीतों की उत्तम रचनाएँ की हैं, उनमें रोशन का नाम सर्वोपरि है। रोशन द्वारा संगीतबद्ध अनेक राग आधारित गीत आज कई दशक बाद भी लोकप्रिय हैं। आज हमने राग ‘खमाज’ पर आधारित, फिल्म ‘आरती’ का जो गीत आपको सुनवाने के लिए चुना है, उसे रोशन ने ही संगीतबद्ध किया था। गीत के बोल हैं- ‘अब क्या मिसाल दूँ मैं तुम्हारे शबाब की...’। इसके गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी हैं और इसे मोहम्मद रफी ने स्वर दिया है। आइए सुनते हैं, राग ‘खमाज’ पर आधारित यह गीत-



और अब एक विशेष सूचना:
२८ सितंबर स्वरसाम्राज्ञी लता मंगेशकर का जनमदिवस है। पिछले दो सालों की तरह इस साल भी हम उन पर 'ओल्ड इज़ गोल्ड' की एक शृंखला समर्पित करने जा रहे हैं। और इस बार हमने सोचा है कि इसमें हम आप ही की पसंद का कोई लता नंबर प्ले करेंगे। तो फिर देर किस बात की, जल्द से जल्द अपना फ़ेवरीट लता नंबर और लता जी के लिए उदगार और शुभकामनाएँ हमें oig@hindyugm.com के पते पर लिख भेजिये। प्रथम १० ईमेल भेजने वालों की फ़रमाइश उस शृंखला में पूरी की जाएगी।

इन तीन सूत्रों से पहचानिये अगला गीत -
१. ये फिल्म का क्लाइमेक्स गीत है.
२. लता की दिव्य आवाज़ है.
३. गीतकार ने मुखड़े से पहले कुछ सुन्दर पंक्तियाँ जोड़ी है जिसकी पहली पंक्ति में शब्द है - "उजियारा"

अब बताएं -
किस राग पर आधारित है गीत - ३ अंक
संगीतकार बताएं - २ अंक
गीतकार बताएं - २ अंक

सभी जवाब आ जाने की स्तिथि में भी जो श्रोता प्रस्तुत गीत पर अपने इनपुट्स रखेंगें उन्हें १ अंक दिया जायेगा, ताकि आने वाली कड़ियों के लिए उनके पास मौके सुरक्षित रहें. आप चाहें तो प्रस्तुत गीत से जुड़ा अपना कोई संस्मरण भी पेश कर सकते हैं.

पिछली पहेली का परिणाम -
इंदु जी पहेली तो बेहद आसान हम पूछते हैं, आप तो यूहीं भोले बनते हैं :)

खोज व आलेख- कृष्ण मोहन मिश्र



इन्टरनेट पर अब तक की सबसे लंबी और सबसे सफल ये शृंखला पार कर चुकी है ५०० एपिसोडों लंबा सफर. इस सफर के कुछ यादगार पड़ावों को जानिये इस फ्लेशबैक एपिसोड में. हम ओल्ड इस गोल्ड के इस अनुभव को प्रिंट और ऑडियो फॉर्मेट में बदलकर अधिक से अधिक श्रोताओं तक पहुंचाना चाहते हैं. इस अभियान में आप रचनात्मक और आर्थिक सहयोग देकर हमारी मदद कर सकते हैं. पुराने, सुमधुर, गोल्ड गीतों के वो साथी जो इस मुहीम में हमारा साथ देना चाहें हमें oig@hindyugm.com पर संपर्क कर सकते हैं या कॉल करें 09871123997 (सजीव सारथी) या 09878034427 (सुजॉय चटर्जी) को

फेसबुक-श्रोता यहाँ टिप्पणी करें
अन्य पाठक नीचे के लिंक से टिप्पणी करें-

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

12 श्रोताओं का कहना है :

Amit का कहना है कि -

Raag Bhairav

कृष्णमोहन का कहना है कि -

इन्दु जी, अच्छा श्रोता होने के लिए राग-रागिनियों के गहन ज्ञान की आवश्यकता बिलकुल नहीं होती। बस, सुरीले कानों और एक संवेदनशील हृदय की आवश्यकता होती है, जो आप में है। आप अपने मन से यह भ्रम निकाल दें। आप बहुत अच्छी श्रोता हैं। राग आधारित श्रृंखलाओं में भी आपने शत-प्रतिशत उत्तर सही दिये हैं। हमारी कोशिश है कि हर सामान्य श्रोता संगीत शास्त्र का विद्वान नहीं बल्कि एक सहृदय श्रोता बने। ‘आवाज़’ पर इस प्रकार की श्रृंखलाओं का उद्देश्य भी यही है। आशा है, अब आपके पेपर आसान आसान होंगे और आपको फेल करने की भला किसमे हिम्मत होगी?

इन्दु पुरी का कहना है कि -

शंकर जयकिशन जी '
बाबु! मैं कोशिश करती हूँ सुन्दर सा सत्य बोलू.बोलती हूँ शिव जानते हैं.फिर भी गलती कर दूँ तो......माफ कर दो भीगलती हो जाती है क्या करूं ऐसिच हूँ मैं तो

इन्दु पुरी का कहना है कि -

धत्त जिस गाने का अनुमान लगा रही हूँ उसमे 'उजियारा' नही 'उजागर' शब्द है.हा हा हा वैसे शंकर जयकिशन जी के संगीत निर्देशन मे लता जी ने जो राग भैरवी पर आधारित गीत गाने हैं उन्ही का रिकॉर्ड मेरे पास ज्यादा है.फिल्म आवारा, सत्यम शिवम सुन्दरम आदि फिल्मो के नाम आते हैं.अब........... पाबला भैया बचाओ.

Hindustani का कहना है कि -

Thank you Indu Didi :)

Shailendra

Hindustani का कहना है कि -

Indu Didi..bahut aasan hai.....

भारतीय नागरिक - Indian Citizen का कहना है कि -

बेहद शानदार है.. वाकई.......

ZEAL का कहना है कि -

उदास मन के सबसे बड़े साथी तो यही गीत हैं। जब मन उदास होता है तो इसी साईट पर आकर पसंदीदा गीत सुनती हूँ। आपका मुझ पर ऋण बढ़ रहा है ...कम से कम आभार तो स्वीकार कर ही लीजिये ।

Ocean Finance and Mortgages का कहना है कि -

Guaranteed Loan Offer !!!

Dear Sir / Madam,

Do you need any type of loan? Our company (Ocean Finance and Mortgages Ltd ©) is to help and end your financial problems. We offer all types of loan packages (Personal loans, business loans, etc.) If you are interested in our products, send mail to: oceanloanfirm@postribe.com or call us No: 447024053876*

Ocean Finance and Mortgages का कहना है कि -

Guaranteed Loan Offer !!!

Dear Sir / Madam,

Do you need any type of loan? Our company (Ocean Finance and Mortgages Ltd ©) is to help and end your financial problems. We offer all types of loan packages (Personal loans, business loans, etc.) If you are interested in our products, send mail to: oceanloanfirm@postribe.com or call us No: 447024053876*

Ocean Finance and Mortgages का कहना है कि -

Guaranteed Loan Offer !!!

Dear Sir / Madam,

Do you need any type of loan? Our company (Ocean Finance and Mortgages Ltd ©) is to help and end your financial problems. We offer all types of loan packages (Personal loans, business loans, etc.) If you are interested in our products, send mail to: oceanloanfirm@postribe.com or call us No: 447024053876*

Anonymous का कहना है कि -

नमस्कार!

वैध और त्वरित ऋण सेवा की आवश्यकता है?

अब लागू करें और अपने पैसे की तत्काल प्राप्त करें!

* 50 लाख करने के लिए 5000 के बीच स्थिति
* 1 से 30 साल चुकाने के लिए में से चुनें।
* लचीला ऋण शर्तों।

इन सभी और अधिक, कृपया हमसे संपर्क करें।

पूरा नाम: ..........
टेलीफोन नंबर: .......
मासिक आय: .............
देश ...............................
ऋण उद्देश्य ...........
आवश्यक राशि .................
ऋण स्थिति ............
अवधि: ...........................

ईमेल द्वारा हमसे संपर्क: मैं thompson.loanservice@gmail.co
प्रबंधन।
अब क्रेडिट शीघ्र संपर्क करें !!!

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

संग्रहालय

25 नई सुरांगिनियाँ

ओल्ड इज़ गोल्ड शृंखला

महफ़िल-ए-ग़ज़लः नई शृंखला की शुरूआत

भेंट-मुलाक़ात-Interviews

संडे स्पेशल

ताजा कहानी-पॉडकास्ट

ताज़ा पॉडकास्ट कवि सम्मेलन